युवक की घर से खींचकर फावड़ा मारकर हत्या
आदर्श सहारा टाइम्स
सहारनपुर। युवक की घर से खींचकर फावड़ा मारकर हत्या,मामले में एसपी देहात ने किया टीमों का गठन,रेत छानने वाला झरना न देने पर पड़ोसियों ने की हत्या,पहले लाठी-डंडे से पीटा और फिर फावड़े से हमला किया,गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन,नागल थाना क्षेत्र के गांव डंघेडा का मामला।नागल पुलिस जांच में जुटी।