भूखा बच्चा सुदामा बेहाल होकर थाने में दारोगा के सामने रोने लगा,मौके पर पहुंचे अफसरों ने की मदद
आदर्श सहारा टाइम्स
मिर्जापुर। सात साल के बच्चे सुदामा का वीडियो वायरल हुआ,भूख से बेहाल होकर थाने में दारोगा के सामने रोने लगा, पिता चल बसे, मां बीमार, ना घर और ना ही राशन ,चुनार तहसील के पटिहटा का सुदामा 3 दिन से भूखा था,भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो सुदामा इमियाचट्टी चौकी पहुंचा, सुदामा की मां कई दिनों से बीमार, नहीं मिला था खाना, सुदामा के पिता नारायन गौड़ की मौत 3 साल पहले हुई थी,वीडियो वायरल हुआ तो कई सामाजिक संगठन सामने आए,मौके पर पहुंचे अफसरों ने सरकारी मदद का आश्वासन दिया,CM बाल कल्याण योजना के तहत सुदामा का चयन हुआ, इमियाचट्टी चौकी पहुंचे सुदामा की पुलिसकर्मियों ने मदद की।