बिजली विभाग हरे पेड़ के सहारे दौड़ा रहा है 11000 वोल्ट का करंट, बन गया है जानलेवा, जिम्मेदार मौन
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव ,प्रयागराज। बारिश और तेज हवा के कारण अक्सर पेड़ गिरने की घटना होती रहती है। पेड़ ज्यादातर बिजली के तारों पर भी गिरते हैं। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा रहता है। पेड़ों से बिजली के तार का संपर्क ना हो इसके लिए बिजली कंपनी समय- समय पर पेड़ों की कटाई का काम भी करती है ।मगर जब खुद बिजली विभाग इस दिशा में उल्टा काम करने लगे तो क्या कहा जाए। बिजली विभाग की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। विभाग के मातहत हादसों को लेकर कभी गंभीर दिखाई नहीं देते। इसका जीता जागता उदाहरण कोरांव के कोसफरा कला गांव में है।
कोराव के कुछ कोसफरा कला गांव में नहर किनारे बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही देखी जा सकती है ।जहां विद्युत विभाग ने आरसीसी पोल के स्थान पर हरे आम के पेड़ पर इंसुलेटर लगाकर 11000 हजार की सप्लाई कर दी है। जिससे लोगों को बराबर खतरा बना हुआ है।उसे रास्ते से गुजरने वाले लोग यह देखकर आश्चर्यचकित हैं और भयभीत भी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत किया गया ।मगर यहां पर विद्युत पोल नहीं खड़ा किया जा सका ।हरे पेड़ों के सहारे भगवान भरोसे सप्लाई की जा रही है। क्योंकि यह रास्ता 24 घंटे आवागमन के लिए चालू है ।और आसपास किसानो की जमीन है। किसान भाई दिन-रात यहीं से आवागमन करते हैं । अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बहुत बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना बनी है।