डॉक्टर संगम मिश्रा ने कई गांव का रविवार को किया दौरा
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। रविवार को डॉ. संगम मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक औपचारिक मुलाकात मेजा रोड के डी. जी.एस. गेस्ट हाउस के समीप हुई।बताते चले कि डॉ० संगम मिश्रा अपने पूर्व से निर्धारित एक कार्यक्रम में कोरांव जा रहे थे।तभी राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज का उन्हें कॉल रिसीव हुआ और मंत्री से मुलाकात हेतु डॉ०मिश्रा करीब 15 मिनिट रुके रहे।दोनों सम्भ्रान्त जनों के बीच क्षेत्र के विकास हेतु काफी चर्चाएं हुई।अन्त में डॉ० मिश्रा ने यमुनानगर के विकास हेतु अपने तन-मन-धन से सेवा करने की बात कही।इस दौरान दोनों सम्भ्रान्त जनों के साथ पंडित पारस नाथ पाठक शिक्षक मेजा पब्लिक, अरुण कुमार प्रजापति खानपुर सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।