पीएम मोदी के स्वागत में दिखी शिवजी की झलक, झांकियों के साथ लोग स्वागत के लिए तैयार
आदर्श सहारा टाइम्स
वाराणसी । पीएम मोदी के स्वागत में दिखी शिवजी की झलक, झांकियों के साथ लोग स्वागत के लिए तैयार,दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच रहें हैं पीएम मोदी, पीएम मोदी के स्वागत में जगह- जगह लोग मौजूद । ठंड पड़ने के बाद भी लोग पीएम मोदी को देखने के एक उत्साह के साथ उमड़ पड़े हैं।