एस डी पब्लिक स्कूल रामनगर में पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी खेलकूद का कार्यक्रम का समापन हुआ

एस डी पब्लिक स्कूल रामनगर में पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी खेलकूद का कार्यक्रम का समापन हुआ

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज। एस डी पब्लिक स्कूल रामनगर में पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी खेलकूद का कार्यक्रम का समापन प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम एवं खंड विकास अधिकारी एवं दिनेश सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विज्ञान प्रदर्शनी में येलो हाउस प्रथम रहा, रेड हाउस द्वितीय, ग्रीनहाउस तृतीय, ब्लू हाउस चतुर्थ रहा, खेलों में प्रमुख रुप से बैडमिंटन जिसमें शिवांग सिंह प्रथम, सुधांशु विश्वकर्मा द्वितीय एवं गर्ल्स बैडमिंटन इशिका सिंह एवं साक्षी यादव प्रथम रही तीरंदाजी में सदाब अली, खुशबू यादव प्रथम रही लंबी कूद में गंगेश मिश्रा प्रथम रहे, गोला फेक में सचिन मिश्रा प्रथम, बॉल पिकअप में कोमल तिवारी प्रथम एवम् आकांक्षा रही, संगीत गायन में युवराज यादव प्रथम रहा है इसके अलावा अन्य खेल जैसे बालीवाल, कबड्डी रस्ताकशी, रेस, वाटर बकेट रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद म्यूजिकल चेयर, हर्डल रेस, पिलर रेस, जलेबी रेस इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खेल कराएं गए, जिस में बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता आत्माराम सिंह अधिवक्ता अभय राज यादव जेई प्रदीप अवस्थी एडीओ एस टी बृजेश कुमार एडीओ आईएसबी कमलेश कुमार सिंह तकनीकी
सहायक उदयवीर सिंह रामेश्वर यादव प्रबंधन नीरज सिंह यादव
निदेशक पंकज यादव एवं प्रधानाचार्य मंजू श्रीमती मंजू
प्रधानाचार्य माता मणि शर्मा खेलकूद एवं विज्ञान प्रदर्शनी के
आयोजक शिक्षक इरशाद एवं पंकज शर्मा ने भरपूर प्रयास करके शानदार प्रदर्शन करने में बच्चों का पूरा सहयोग किया साथ ही साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग करते हुए
कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *