सईया भए कोतवाल अब डर काहे का स्वच्छता अभियान का शर्मनाक नजारा अकोढ़ा बाजार करछना में देखा जा सकता है।
सड़क पर पानी और कीचड़ होने से लोगों का निकलना मुश्किल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
अकोढा, करछना प्रयागराज। विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार का विकास प्रयागराज के करछना विधानसभा के अकोढ़ा में बखूबी देखा जा सकता है। जहां विकास और गढ्ढा मुक्त सड़क योजना कोसो दूर है।बिना बारिश के ही सड़कों पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव की स्थिति हो गई है। जबकि शहर से लेकर गांव तक की सड़कों को बनवाने से लेकर मरम्मती करण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।
ग्राम पंचायत अकोढ़ा मुख्य मार्ग से घनी बस्ती की ओर जाने वाली 100 मीटर की सड़क इंटरलॉकिंग है। और बिना बरसात के इस मार्ग में पानी के जमाव से सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाती है ।जिसकी वजह से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। उक्त बाजार में नाली न होने से घरों का पानी सड़क में जाने की वजह से मार्ग कीचड़ से सन गया है। आलम यह है कि इस मार्ग में दुपहिया वाहन चलना तो दूर लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। और फिसल कर दुघर्टना के शिकार हो रहे हैं।फिलहाल बिना बारिश के ही यह मार्ग पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो जाता है। लेकिन सत्ता शासन जनता के इस परेशानी से अंजान बनी हुई है।