मेजा में ठंड की वजह से महिला की मौत, मचा कोहराम

मेजा में ठंड की वजह से वृद्ध महिला की मौत, मचा कोहराम

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा प्रयागराज। दो दिन से पड़ रही कड़ाके सर्दी जानलेवा हो गई है। ठंड की वजह से शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।
मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर केवटहिया रिटायर्ड शिक्षक कलावती देवी (75) का ठंड लगने से मौत हो गई। ठंड लगने से खून संचालन की रफ्तार कम हो जाती है। इसका सीधा असर हृदय पर पड़ता है और मौत की आशंका बढ़ जाती है। महिला के साथ ऐसा ही होना प्रतीत हो रहा है। मृतक वृद्ध महिला का शव परिजन द्वारा शुक्रवार को सिरसा छतवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाकर रखना बेहद जरूरी है। वर्तमान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जो घातक साबित हो सकती है। सभी आयु वर्ग के लोग गर्म पानी पीएं, ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनें। वृद्ध व बच्चे बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें और कानों को जरूर बांधकर रखें। आग के पास बैठकर तापते रहें। सांस लेने मेें परेशानी, सीने में दर्द और सुन्नापन होने पर चिकित्सक को दिखाकर उपचार लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *