रेखा अवस्थी इफको फूलपुर परिसर मे स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-पाठ एवं सभी धार्मिक कार्यों में शामिल हुई
आदर्श सहारा टाइम्स
फुलपुर, प्रयागराज।इफको परिवार की प्रथम महिला रेखा अवस्थी जी अपने दो दिवसीय इफको फूलपुर दौरे के दौरान उन्होंने इफको फूलपुर परिसर मे स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-पाठ एवं सभी धार्मिक कार्यों में शामिल हुई। इसके अतिरिक्त वे महिला चेतना क्लब की सदस्यों के साथ सामाजिक सारोकार के कार्यक्रमों में शामिल हुई। जिसमें उन्होंने ममता राजकीय मानसिक विद्यालय, कौड़िहार, प्रयागराज के बच्चों को कम्बल,स्वेटर दान किया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट किया जो कि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त व महिला स्वरोजगार के लिए एक सार्थक कदम है। उन्होंने महिलाओं को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया, महिला चेतना क्लब की सदस्य रमा वैश्य, चन्द्रकांता, सुनीता मिश्रा, मीनू भंडारी, अल्का गुप्ता, सविता द्विवेदी, रेखा जयसवाल, मंजू सिंह व अन्य सदस्य शामिल रही।