आर0के0 स्कूल आफ नर्सिंग द्वारा ‘‘विश्व कुष्ठ रोग दिवस‘‘ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

आर0के0 स्कूल आफ नर्सिंग द्वारा ‘‘विश्व कुष्ठ रोग दिवस‘‘ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

आदर्श सहारा टाइम्स

नैनी ,प्रयागराज। आर0के0 स्कूल आफ नर्सिंग, नैनी, प्रयागराज द्वारा ‘‘विश्व कुष्ठ रोग दिवस‘‘ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेप्रोसी मिशन हास्पिटल नैनी की उप अधीक्षिका डॉ0 अर्चना कुमार रहीं एवं विशिष्ट अतिथि पी0एच0डी0 छात्र अल्बर्ट अंशुमान दानी जी रहे। सर्वप्रथम उक्त अतिथियों का स्वागत प्राचार्या के0एच0 विक्टोरिया देवी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि अल्बर्ट अंशुमान दानी ने अपने विचार रखते हुये छात्र-छात्राओं को बताया कि इस रोग के बारे में भारत देश में बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं लोग चिकित्सक के पास न जाकर पहले स्वयं इलाज करते हैं या कोई और विधि पर विश्वास करके इलाज कराते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि रोग गंभीर अवस्था तक पहुंच जाता है। उन्होने कहा कि यह रोग दवाओं से पूरी तरह ठीक हो जाता है इसकी प्रथम खुराक से ही 99 प्रतिशत कीटाणु शिथिल पड़ जाते हैं और मात्र कुछ दिन का इलाज लेने से यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। यह रोग साथ रहने से, छूने से नही होता न ही यह वंशानुगत है इसके कीटाणुओ का असर 2 से 10 वर्ष तक की अवधि में हो सकता है। दवाओं के साथ-साथ इस रोग के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है तभी यह पूरी तरह से समाप्त हो सकता है।
इसके बाद मुख्य अतिथि महोदया ने अपने विचार रखते हुये कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह मान लिया है कि यह रोग भारत देश से पूरी तरह समाप्त हो चुका है परन्तु ऐसा नही है अभी देश के अनेक राज्यों में इसके मामले आते रहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष की थीम रखा है ‘‘बीट लेप्रोसी‘‘ जिसका मतलब है कुष्ठ रोग को परास्त करो। उन्होने इसके दवाओं एवं इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्या के0एच0 विक्टोरिया देवी एवं शिक्षक शुभम कुमार ने भी अपने विचार रखे। उक्त दिवस पर विभिन्न प्रकार की स्पर्धायें भी आयोजित की गई जिसमे फेस पेंटिंग में प्रथम स्थान पूनम कुमारी जी0एन0एम0 प्रथम वर्ष को, द्वितीय स्थान जी0एन0एम0 तृतीय वर्ष की छात्र निधी को एवं तृतीय स्थान पूजा गुप्ता जी0एन0एम0 प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ। निबंध लेखन में प्रथम स्थान अंजली विश्वकर्मा जी0एन0एम0 तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष की खुश्बू को एवं तृतीय स्थान विजय लक्ष्मी ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में ग्रुप क्विज कम्पटीशन में जी0एन0एम0 तृतीय वर्ष की सुनैना को, द्वितीय स्थान ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष की अनुराधा को एवं तृतीय स्थान ए0एन0एम0 प्रथम वर्ष की पूजा को प्राप्त हुआ।
सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।
अंत में संस्था के प्रबन्ध निदेशक इं0 आशीष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी विजयी छात्राओं को शुभकामनायें दी।
उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा प्रियंका पुष्कर, रानू श्रीवास, मंदाकिनी वर्मा, सुषमा साकेत, शिवानी सिंह उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम का संचालन सची मालवीया जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *