माघ मेले की सुरक्षा में यूपी-112 की आपातकालीन सेवाएं जल में रहेगी उपलब्ध
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। माघ मेले की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी-112 की आपातकालीन सेवाएं जल में रहेगी उपलब्ध,श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर की गई तैनाती,स्नान घाटों पर पुलिस के साथ बोट की गई तैनात,बोट में पुलिस के जवान, गोताखोर किए गए तैनात।