शक्ति वंदन स्कूटी यात्रा को रवाना किया गया, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया रवाना
आदर्श सहारा टाइम्स
लखनऊ। शक्ति वंदन स्कूटी यात्रा को रवाना किया गया,BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया रवाना,1090 चौराहे से बीजेपी कार्यालय के लिए यात्रा रवाना,शक्ति वंदन स्कूटी यात्रा BJP कार्यालय पर होगी खत्म,BJP कार्यालय पर धर्मपाल सिंह यात्रा का समापन करेंगे,राज्यसभा सांसद गीता शाक्य कार्यक्रम में मौजूद।