ट्रैक्टर में बांध कर पीट पीट के मार डाला
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र के किहुनी खुर्द गांव के मजरा गडरी में गौशाला के निकट वकील आदिवासी पुत्र गिरजा आदिवासी मेजा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का रहने वाला है। पूर्व में इसके बाप को किहुनी खुर्द गांव के मजरा गडरी पहाड़ी पर दो बीघा पट्टा मिला था। जिस पर आरोपी युवक अपनी खेती करता है। और बीती रात अपनी ही झोपड़ी में आग लगा कर बचाने को लेकर चिल्लाने लगा। किहुनी खुर्द के मजरा गडरी का रहने वाला अजय कोल पुत्र मुरली कोल अपनी पत्नी बच्चो के साथ पास के खेत की रखवाली कर रहा था। आवाज सुनाई देने पर वो भाग कर मौके पर गया। जहा आरोपी युवक ने अपने अन्य चार साथियों के साथ अजय को पकड़ लिया। और आरोपी के ट्रैक्टर और कल्टीवेटर में मृतक का सिर अंदर की उसको रस्सी से कस कर बांध दिया। साथ ही लाठियो की बौछार कर दी गई। जिस पर अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के शरीर से निकले खून को भी आरोपी ने घटना स्थल से बगल कर दिया था। साथ ही डायल 112 को घटना से अवगत भी करा दिया था। जब डायल 112 के साथ खीरी पुलिस पहुंची तो वहा मुख्य आरोपी वकील कोल पुलिस पर पथराव करने लगा। इतना ही नहीं पुलिस पर रुपए 10000 लेने का आरोप भी लगाने लगा। घटना की सूचना जब अजय के घर वालो को हुई तब आनन फानन में अजय के अन्य अन्य भाई घटना स्थल पहुंचे जहा भाई को मृत देख सन्न रह गए। और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।मृतक की चाची चंद्रावती पत्नी देवीलाल की माने तो सोमवार की शाम आरोपी वकील और उसके पड़ोसी अर्जुन से किसी बात को लेकर बात विवाद इस कदर बढ़ गया की मारपीट होना शुरू हो गई। जब चंद्रावती ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने चंद्रावती पर भी लाठिया बरसा दी थी। चंद्रावती को ये नहीं मालूम था की मुझे मारने के बाद मेरे भतीजे की जान ले लेगा आरोपी युवक।मृतक के पास उसकी पत्नी सुंदरी देवी एवम चार बच्चे राजा 12 वर्ष, साजन 8 वर्ष,काजल 6 वर्ष के साथ एक दो वर्ष को गोद में बेटा है। मृतक के परिवार में केवल विलाप चल रहा है।