घर से बनारस के लिए निकला व्यक्ति एक हफ्ता बीत जाने के बाद कुछ पता नहीं घर वाले परेशान
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा ,प्रयागराज । मांडा थाना के अंतर्गत बरहाकला निवासी भाई लाल पटेल पुत्र स्वoशिव लाल पटेल उम्र ( 50 ) आठ मार्च को सुबह दस बजे कोई व्यक्ति फोन करके बुलाता है भाई लाल घर वालो से बताते है बनारस जाऊंगा दो दिन में वापस आ जाएगा जैसे घर से निकले तीन घंटे के बाद मोबाइल स्विच आफ बताने लगा चार पांच दिन तक घर वाले इंतजार करते रहे रिस्तेदारो के यहा पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका घर वाले बहुत घबराए हुए है। परिजन गुरुवार को मांडा थाने पर जाकर गुमसुदी का एफआईआर दर्ज कराया।