डायट प्राचार्य शैक्षिक भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए
शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी- राजेंद्र प्रताप
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। उप-शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज राजेंद्र प्रताप ने डीoएलoएडoसत्र 2021- 2023 के प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रम के अनुरूप डायट से दो वातानुकूलित बसो को हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किए। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं। शैक्षणिक भ्रमण के लिए डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को प्रथम दिवस में सर्वोवोदय मंदिर, सारनाथ बौद्ध विहार, वाराणसी गंगा घाट, का कराया गया। द्वितीय दिवस में अयोध्या धाम का भ्रमण कराया जाना है। शैक्षिक भ्रमण वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह की नेतृत्व में कक्षाध्यापक डॉ. अंबालिका मिश्रा व डॉ. राजेश कुमार पांडेय व कुलभूषण मौर्य के देख-रेख में कराया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, प्रवक्ता डॉ.अंबालिका मिश्रा, कुलभूषण मौर्य, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, लकी विश्वकर्मा, भूपेंद्र, शौर्य, उत्कर्ष, संदीप साहू समेत समस्त प्रशिक्षु सत्र 2021- 2023 शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।