शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

उरुवा प्रयागराज ।  (शैलेश कुमार कुशवाहा)उरुवा के अमिलिया कलां में शहादत दिवस मनाया गया. . कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शहीद भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने कहा देश की आजादी के लिए तीनों वीर सपूतों ने आज के दिन ही अंग्रेजों ने तीनों सपूतों को फांसी पर लटका दिया था. उन्होंने कहा देशवासियों को शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का संकल्प की जरूरत है।.
इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने कहा भगत सिंह ने देश की आजादी में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हीं के बलिदान देने के बाद स्वतंत्रता आंदोलन तेज हुआ. आज सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।. साथ ही सुखदेव व राजगुरु ने भी उनके साथ देश की आजादी के लिए हंसते हुए फांसी के तख्ते को चूमा. उन्होंने कहा उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने के साथ ही समतावादी भारत के लिए भी संघर्ष किया वह चाहते थे कि भारत में सभी वर्गों के लोग समानता के साथ विकास करें.बता दें हर साल 23 मार्च को शहादत दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव थापर को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. देश के लिए जान गंवाने वाले इन शहीदों को हर साल याद किया जाता है. देशभर में आज के दिन शहीदों की शहादत को याद किया जाता है। इस दौरान आदित्य कुशवाहा, दिव्यांशु कुशवाहा, आयांश कुशवाहा संस्कार कुशवाहा और शिवांश कुशवाहा आदि बच्चें ने अपने तरीके से मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *