संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में युवक का फांसी से लटकता मिला शव, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । यमुनानगर के खीरी थाना अंतर्गत लेड़ियारी बाजार में स्थित शिव जियावन इंटर कालेज के प्राइमरी विभाग के एक कमरे में फांसी लगाकर कर जान दे दी।
शुक्रवार को शाम पांच पुलिस सहायता केन्द्र लेड़ियारी के इंचार्ज उपनिरीक्षक अजय कुमार को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति उक्त इंटर कालेज के कमरे में फांसी लगा लिया है। जब मौके पर उपनिरीक्षक अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तो देखा कि युवक फांसी लगा कर झूल रहा है। जब आनन- फानन में नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी आस पास मौजूद डाक्टरों को दिखाया जिसकी सांस थम चुकी थी।
युवक की पहचान बलई पुत्र सालिक राम ग्राम खरका,और ननिहाल पवांरी ग्राम पंचायत में पारसनाथ चौहान के पुत्री का लड़का है। खीरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी।