युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्टे्ट बैंक के सामने नया लाइट खम्भा लगा रहे युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी है नगर पालिका में लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का काम करता था वो सीढ़ी लेकर जा रहा था 11हजार तार में छू गया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई
जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्टे्ट बैंक के सामने अंश उर्फ ननका उम्र 22 वर्ष पुत्र कंचन लाल चौहान निवासी बनतारिया थाना संदीपनघाट नगर पालिका का कर्मचारी है और वह बुधवार को लाइट बनाने सीढ़ी लेकर जा रहा था उसकी सीढ़ी 11000 की हाई टेंशन तार से छू गई जिससे वह झटका गिर गया अचानक करंट लगने से तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई मौत होते ही हड़कम्प मच गया मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।