अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर चित्रकूट दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार तीन घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। इलाकाई कोतवाली अंतर्गत ओसा चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रोहित 26 वर्ष निवासी -प्रयागराज, अभिषेक 25 वर्ष- निवासी हिमांचल प्रदेश और रोहित 25 वर्ष निवासी बिहार घायल हो गए। आनन फ़ानन में तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया गया। जहाँ से रोहित के घर वाले प्रयागराज से आकर तीनों को किसी प्राइवेट अस्पताल में लेकर चले गए। ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर चित्रकूट धाम दर्शन करने गए थे। ये सभी प्रयागराज में रहकर तैयारी करते है।