जेसीबी की टक्कर से वृद्ध की मौत, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महगांव के रहने वाले बसन्त लाल यादव उम्र करीब 80 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 5 बजे दैनिक क्रिया के लिए घर से निकले जैसे ही जीटी रोड पार कर रहे थे कि मूरतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने बसंत लाल यादव को जोरदार टक्कर मरते हुए करीब 20 मीटर तक घसीट ले गई, जेसीबी के चोंगे का नुकीला हिस्सा बसन्त के शरीर में घुस गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में घायल को इलाज के लिए मूरतगंज सीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद जेसीबी चालक जेसीबी समेत मौके से फरार हो गया है परिजनों की सूचना पर मृतक बसन्त लाल यादव के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम लिए जांच-पड़ताल में जुटे । बसन्त की मौत से उसके घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।