कारगिल विजय दिवस पर प्रशस्ति पत्र से नवाजे गये
शैलेश कुमार कुशवाहा
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज । कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ पर द फेयर विजन
फाउंडेशन के द्वारा शैलेश कुमार कुशवाहा को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर द फेयर विजन फाउंडेशन के अध्यक्ष राम वर्मा बताया कि समाज में लोगों की आवाज को जन जन तक पहुंचाने और उनका हक दिलाने के लिए मीडिया की महती भूमिका होती है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऐसे मीडिया
कर्मियों को हमारे द फेयर विजन फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया। जिन्होंने मीडिया के माध्यम से गांव और जमीनी किसानों की आवाज को शासन प्रशासन और प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाने का कार्य किया है। उनके सम्मान पर पत्रकार शशिकांत तिवारी, राजेश शुक्ला, जय प्रकाश द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, रवि गुप्ता, उमेश चन्द्र सोनी,प्रेमानंद मिश्र, सुशील पांडेय,
दीपक शुक्ल, आशीष शुक्ला, राजेश गौड़, विनोद विश्वकर्मा, विमल पांडेय, राम कैलाश विश्वकर्मा, श्रीकांत यादव, राजू दुबे, धनंजय प्रजापति, अखिलेश यादव, चंद्रदीप सिंह, बुद्धसेन वर्मा, वैभव यादव, राजेश विश्वकर्मा,
राहुल यादव, सूरज सोनी, पंकज
गुप्ता, अरविंद गुप्ता, योगेश गुप्ता, शुभम तिवारी, आदि पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।