कोरांव क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवो में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

कोरांव क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवो में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

धान की रोपाई कर रही चांदी में पांच महिलाएं तो सागर का पूरा में दो छात्रा झुलसी

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव ,प्रयागराज।  कोरांव थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवो में आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच महिलाओं समेत दो छात्राएं झुलस गई हैं। पहली घटना थाना क्षेत्र के देवघाट की है जहां अमृतलाल पुत्र उदित नारायण (38) अपनी पत्नी गुड्डी के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहा था। थोड़ा खेत रोपाई हेतु बचा तो पत्नी को कहा कि बारिश होने वाली है तुम घर चलो मैं रोपाई कर आ रहा हूं। पत्नी वहां से चली आई थी। पत्नी के आने के थोड़ी देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर अमृत लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अमृत लाल को दो बेटे दीपक व दीपू तथा बेटी कृष्ण कुमारी हैं। हादसे के बाद पत्नी गुड्डी समेत बच्चों एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के चांदी गांव में हुई जहां विद्यावती पत्नी रणविजय, राजकुमारी पत्नी सुग्रीव, राजकली पत्नी सत्यदेव, श्याम कली पत्नी रामदत्त, विमलेश कुमारी पत्नी रामकृपाल निवासी चांदी थाना कोरांव सभी एक साथ खेत में धान की रोपाई कर रहीं थी और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। सभी भुलसकर घायल हुई महिलाओं को एंबुलेंस के द्वारा सीएससी को राम ले जाया गया इसके बाद विद्यावती एवं राजकुमारी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया शेष महिलाओं का सीएससी पर ही उपचार जारी है। इसी तरह सागर का पूरा गांव में खेत में रोपाई कर रही छात्रा अंशु दुबे पुत्री राजेश्वरी प्रसाद दुबे व प्रिया दुबे पुत्री फूलचंद भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। दोनो छात्राओं के परिजन पास में ही मौजूद थे। परिजनों के द्वारा दोनों छात्राओं को सीएचसी ले आया गया जहां दोनो का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *