विवाहिता फंदे से झूली, मचा हड़कंप

विवाहिता फंदे से झूली, मचा हड़कंप

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। घोसारा गॉव की एक विवाहिता अपने पति के प्रताड़ना से त्रस्त होकर कर विवाहिता फांसी के फंदे में झूल गयी फांसी के फंदे में झूलने की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने आनन फानन में विवाहिता को नीचे उतार लिया मामले की सूचना डायल 108 को दी गई उस समय विवाहित बेहोशी की हालत में थी डायल 108 के कर्मचारियों की सूझबूझ से इलाज के बाद विवाहिता की जान बच सकी है

जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के घोषरा गांव निवासी सुषमा देवी पत्नी रोहित का रविवार को पत्नी सुषमा से विवाद हुआ था विवाद के बाद रोहित घर छोड़कर चला गया और वह रविवार की पूरी रात वापस नहीं लौटा सोमवार को भी दोपहर तक वह वापस नहीं लौटा विवाहिता ने अपने पति से फोन पर बात करने के प्रयास किया लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिससे विवाहित बेचैन हो गई और बेचैनी के बाद सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे सुषमा ने घर में ही दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली। दरवाजा बंद करके विवाहिता के फांसी लगाने की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी परेशान हो गए और घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर सुषमा को फंदे से नीचे उतारा और तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर 108 एम्बुलेंस मरीज के घर पहुंच गयी। एम्बुलेंस पर मौजूद ईएमटी ओम प्रकाश सिंह ने फ़ोन पर ही मरीज सुषमा की स्थिति का जायजा लेते हुए पूरी तैयारी के साथ घर पहुचे और ईएमटी ओम प्रकाश द्वारा सुषमा का बीपी, पल्स, ऑक्सीजन लेवल चेक करने पर कुछ भी नहीं बता रहा था, तो तत्काल ओम प्रकाश ने सुषमा को सीपीआर देना शुरू किया फिर पल्स बीपी और ऑक्सीजन बताने लगा। फिर ओम प्रकाश ने सुषमा को गंभीर स्थिति में एम्बुलेंस पर शिफ्ट किया और रास्ते में एम्बुलेंस पर मौजूद उपकरण एनआरबीएम 15 लीटर लगाकर बीवीएम किया और ऑक्सीजन की सप्लाई देते हुए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया। एम्बुलेंस पायलट शिवम् कुशवाहा ने कुशलता पूर्वक एम्बुलेंस को चलाते हुए मरीज सुषमा को समय से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *