मेजा में एक्सीडेंट में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

एक्सीडेंट में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
आदर्श सहारा
मेजा, प्रयागराज। दो दिन पूर्व एक्सीडेंट में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मेजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा के गुडहट्टी मोहल्ला निवासी हीरालाल जायसवाल पुत्र स्वर्गीय लखन लाल जायसवाल अतरसुईया प्रयागराज में रह रहे थे। 21 अगस्त की सुबह 10 बजे के आसपास स्कूटी से अपने पैतृक निवास सिरसा आ रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी समहन गांव के समीप पहुंची ही थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को प्रयागराज जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 अगस्त गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कोहराम मच गया। लखनऊ से शव लेकर परिजन सिरसा के लिए निकल पड़े थे। लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका शव घर नहीं पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *