मेजा में रेलवे लाइन पार करते समय बच्ची की ट्रेन से टक्कर लगने से हुई दर्दनाक मौत
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा, प्रयागराज। चारा लेने गए रेलवे लाइन पार करते समय बच्ची की ट्रेन से टक्कर लगने से हुई दर्दनाक मौत
जानकारी अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दिघिया गांव निवासी संतोष सरोज की पुत्री मान्शी सरोज (12) की ट्रेन से धक्का लगने से मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि मान्शी घर से मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए गई थी और चारा लेकर वापस घर लौट रही थी और बारिश की वजह से वह छाता ली हुई थी जिसकी वजह से बच्ची मांसी ट्रेन को देख नही पाई जिससे ट्रेन का धक्का लग गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दहाड़ मार कर रोने लगे । तीन भाई के बीच में अकेली बहन थी वही माता पिता सहित तीनो भाईयो का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर दिघिया चौकी पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।