घर में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। शनिवार की दोपहर दो घरों में अचानक आग लग गई। आग लगने गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक में एक घर में बंधी हुई भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई वही दूसरे घर का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव में शनिवार की दोपहर दो घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई मीना पत्नी कमलेश के छप्परनुमा किचन में आग लगने से नया एंड्रॉयड मोबाइल और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं दूसरी ओर पड़ोस में रह रहे मैकू लाल के घर में भी आग लग गई। आग की चपेट में आने से मैकूलाल की भैंस झुलस गई।ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। और फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।