पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है आधी रात को अपने दो प्रेमी साथियों और अपने चाचा को घर के अंदर बुलाकर युवती ने अपने ही पति की हत्या कर दी है मामले की जानकारी युवक के पिता को सुबह हुई तो वह तहरीर लेकर थाना पुलिस के पास पहुंचा तो फिर युवती के दो प्रेमी और चाचा सहित कई लोग मृतक युवक के घर पहुंच गए और वहां युवक की चार बहने मौजूद थी जिनको फिर से पीटा गया है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव निवासी किशन लाल पुत्र राम दुलारे के बेटे दीपक की शादी सारिका के साथ हुई थी लेकिन दांपत्य जीवन में रोज विवाद होता था बताया जाता है कि सारिका का सचिन और अनिकेत से घनिष्ठ मित्रता है । परिजनों का आरोप है कि अनिकेत और सचिन अक्सर सारिका के घर आते जाते हैं जिसका विरोध लगातार दीपक कर रहा था इसी बात को लेकर सारिका और दीपक के बीच आए दिन विवाद होता था शुक्रवार की रात्रि में युवती के प्रेमी मित्र सचिन वा अनिकेत और युवती के चाचा राज घर पर आए हुए थे सुबह मालूम हुआ कि रात में घर आए सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं धन्नी के सहारे कपड़े से बंधा हुआ दीपक का शव लटक रहा था इकलौते बेटे की मौत की जानकारी पर केशन लाल और उसके परिवार में कोहराम मच गया केशन ने चरवा थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी इधर सचिन अनिकेत और उसके चाचा राज सहित तमाम लोग फिर केशन के घर पहुंच गए जहां केशन की चार बेटियां भाई की मौत पर घर में रो रही थी घर पहुंचे युवती के मित्रों और चाचा ने कहा कि पुलिस को क्यों सूचना दिया है इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ और केशन लाल की बेटियों को फिर बेरहमी से पीटा गया है दीपक के मौत के जिम्मेदार लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि रात में हत्या करने के बाद तहरीर देने से रोका जा रहा है शिकायत करने से पीड़ित परिवार को रोका जा रहा है पोस्टमार्टम कराए जाने से पीड़ित परिवार को रोका जा रहा है और थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मृतक दीपक के परिवार पर हमला किया जा रहा है मामला बेहद गंभीर है घटना को अंजाम देने वालों के मंसूबों को पुलिस को तोड़ना होगा लेकिन खबर लिखे जाने तक थाना पुलिस ने दीपक के मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं की है आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ नहीं की है एकलौते बेटे दीपक की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी ।