पेड़ से टकराए कार सवार घायल इलाज के दौरान मौत

पेड़ से टकराए कार सवार घायल इलाज के दौरान मौत

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी। सैनी थाना क्षेत्र के भानी पुर गांव के समीप शनिवार रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।साथ रहे एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव का 38 वर्षीय अजीत कुमार दीक्षित पुत्र विजय नारायण कार चालक था। शनिवार की रात वह कानपुर के किदवई नगर निवासी अनुभव तिवारी पुत्र नंद किशोर के साथ कहीं जाने के लिए हाईवे के रास्ते सैनी की ओर जा रहा था। भानी पुर के समीप कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज मंझनपुर रेफर कर दिया। यहां कार चालक अजीत की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *