बड़ी बहन की डांट से क्षुब्ध कक्षा नौ के छात्र ने नदी में लगाई छलांग, एक घंटे बाद मिला शव, घर में मचा कोहराम 

बड़ी बहन की डांट से क्षुब्ध कक्षा नौ के छात्र ने नदी में लगाई छलांग, एक घंटे बाद मिला शव, घर में मचा कोहराम

आदर्श सहारा टाइम्स

करछना, प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव में एक किशोर ने पुल से टोंस नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घाट पर मौजूद नाविकों की मदद से खोजबीन शुरू की। काफी देर बाद छात्र का शव बरामद किया गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। कटका गांव निवासी लल्लूराम विश्वकर्मा का 14 वर्षीय बेटा सोनू विश्वकर्मा कक्षा नौ का छात्र है। सोमवार सुबह सो कर उठने के बाद वह विद्यालय जाने की तैयारी करने के बजाय टीवी देख रहा था। कई बार बुलाने के बावजूद भी वह टीवी बंद नहीं कर रहा था। जिसके बाद बड़ी बहन रोशनी विश्वकर्मा ने टीवी बंद कर उसे डांट दिया। इससे गुस्सा होकर वह घर से निकल गया और गांव के पास में स्थित पुल पर से नदी में छलांग लगा दी।

दौड़ते हुए पुल पर पहुंचा था किशोर

किशोर को नदी में कूदते देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जुट गई। नाविकों के पहुंचने से पहले वह पानी में समा चुका था। ग्राम प्रधान पवन निषाद कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। फोन से पुलिस प्रशासन को जानकारी देते हुए पानी में जाल और कटिया डालकर खोजबीन करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे बाद पानी में डूबे किशोर को बरामद कर लिया गया। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर मृतक किशोर के घर वाले मौके पर पहुंचे और सोनू को देखकर बिलखने लगे। चौकी प्रभारी भीरपुर अमित कुमार सिंह ने लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लल्लू राम विश्वकर्मा मजदूरी का काम करते हैं। तीन बेटा व दो बेटियों में सोनू विश्वकर्मा तीसरे नंबर का लड़का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *