अजय कुमार दास ने पीएचडी की उपाधि मिलने से क्षेत्र में खुशी
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित वं विश्वविद्यालय के शोधार्थी अजय कुमार दास को पीएचडी डिग्री प्राप्त हुई है। उन्हें पीएचडी की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा प्रदान की गई। कुलपति शोध विदेशक (ने०ग्रा० भारती वि. वि. शिक्षा विभागाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में विशेष शिक्षा में की गई रिसर्च में पी एचडी उपाधि प्रदान की गयी। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर प्रवीण कुमार तिवारी ने कुलपति शोध विदेशक (ने०ग्रा० भारती वि. वि. शिक्षा विभागाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में दिया गया। डा० दास शिक्षा संकाय के सहायक प्रो० डा० श्रवण कुमार के मार्ग दर्शन में विशेष शिक्षा पर शोध किया था। उत्कृष्ट शोध विशेष शिक्षा में आई.सी.टी एकीकृत उड़िसा के चयनित विशेष विद्यालय का अध्ययनमूल्यांकन कर्ताओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डा० अजय कुमार दास ओडिसा के पुरी जनपद के कृष्ण प्रसाद ब्लाक के गोरापुर नामक छोटे सेगाँव में रहने वाले 190 अच्युतानन्द दास औरअमिता दास के छोटे बेटे है। वे प्राचीन ग्रुप आफ दिव्यांगजन इन्स्टीयूट के चेयर मैन प्राची महाविद्यालय फार स्पेशल एजुकेशन के प्राधानाचार्य व और शाई श्री पुरी के सचिव है। उन्होने पी० एम० आई० आर में एम. फिल. अंग्रेजीपत्रकारिता और जनशिक्षा में मास्टर डिग्री विशेष शिक्षा में एमएड सामान्य शिक्षा में बीएड भारतीय सांकेतिक भाषा में ‘ए’ और एलएलबी की डिग्री हासिल की है।