गेहूं के खेत में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव, पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी 

गेहूं के खेत में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव, पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी।  सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरई गांव के जंगल में गेहूं के पानी लगे खेत में शव मिला मौके पर सर्किल आफिसर सिराथू अवधेश कुमार सिंह और सैनी कोतवाली पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुट गए

घटना क्रम के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण लगभग 500 मीटर दूर बंद पड़े महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल स्थित लल्लू के खेत में शव पड़े होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।लल्लू ने अपने खेत में पिछले 4 दिन पहले गेहूं के खेत में पानी लगाया था उसी खेत में शव पड़ा था और कीचड़ में सना था। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची अधिकारियों के सामने शव को गेहूं के खेत से निकाला गया पानी से साफ करने पर नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 2 अंबेडकर निवासी मिठाई लाल पुत्र स्व रामधनी के रूप में उसके भाई रामलाल निर्मल ने शिनाख्त की है।रामलाल ने बताया शुक्रवार 3 जनवरी को मिठाई लाल घर से किसी को बिना बताए निकल गया। रिश्तेदारों और संभावित जगहों में तलाश करने पर जब मिठाईलाल नहीं मिला तो पिछले 5 जनवरी को मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने गुमशुदगी दर्ज कराने की तहरीर अ झु वा चौकी में दी थी आज शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक2 पुत्र और 2 पुत्रियों के पिता थे जिनमें एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो गई थी,शराब के शौकीन थे। वहीं चर्चाओं पर जाएं तो लोगों के मुताबिक अधेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से दक्षिण 500 मीटर दूर ऊबड़ खाबड़ रास्ते होकर गेहूं के पानी भरे खेत में कैसे पहुंचा बहरहाल कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ताल में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *