बस के कंडक्टर पर लारैब हाशमी ने किया चापड से जानलेवा हमला
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की कस्टडी रिमांड मंजूर,14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर,एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड,घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है,एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा,हालत में सुधार होने पर पुलिस कस्टडी डिमांड मांग सकती है,आरोपीय छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं,आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी जांच शुरू की,एटीएस ने उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली ,जिहादी साहित्य को लेकर भी एटीएस जांच पड़ताल कर रही,मोबाइल, कॉल डिटेल से भी और जानकारियां जुटाई जा रही ,बस के कंडक्टर पर लारेब हाशमी ने चापड़ से हमला किया था।