भीम आर्मी के लिए चुनाव नहीं चुनौती है महत्वपूर्ण – दिनेश चौधरी
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव ,प्रयागराज। 12 जनवरी 2025 को लेडियारी बाजार कोरांव में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे। संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर शोभायात्रा गुजराती देवी जूनियर हाई स्कूल बौद्ध विहार से शोभा यात्रा को निकालकर लेडियारी बाजार होते हुए कटनहवा तक शोभायात्रा निकल गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल रहे कटनावा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन निशुल्क पाठशाला का शोभायात्रा में शामिल आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने उद्घाटन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कोराव क्षेत्र में यह पहली बार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर ऐतिहासिक शोभा यात्रा का आयोजन हुआ इसमें शामिल सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि भीम आर्मी पाठशाला का यह निशुल्क कोचिंग संस्थान कटनहवा में खोला गया हमारा लक्ष्य है कि हम अपने बहुजन समाज की जड़ को मजबूत करें जिससे वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके हमारे लिए चुनाव नहीं बल्कि चुनौती महत्वपूर्ण है ।हम बहुजन समाज के ऊपर कहीं भी कोई घटना होगी हम उनके न्याय के लिए सबसे पहले, प्रथम इंकलाबी आवाज होगी यही भीम आर्मी का मुख्य उद्देश्य है कि अपने समाज की हक अधिकार को न्याय और बराबरी के रास्ते पर चलकर दिलाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी कमलेश गौतम,जिला महासचिव नरेंद्र आदिवासी ,एड अनिल कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, जिला कोषाध्यक्ष विनय चौधरी,विधानसभा अध्यक्ष कृष्णकांत बौद्ध, भीम आर्मी के अध्यक्ष अमित जैसल, लेडियारी से अभिभावक के रूप में रिटायर्ड कानून को रामभिलाष,श्रीनाथ बौद्ध,श्री राम प्रजापति, इंद्रबहादुर कुशवाहा,सत्येंद्र पाल,पप्पू धरकार, दिनेश बौद्ध, विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष जाटव, रमेश कुशवाहा , लक्ष्मीकांत कनौजिया, ओम प्रकाश ,कमलेश कुमार ,अजय चौधरी, चित्रसेन चौधरी, सूर्य भान गायत्री प्रसाद कुशवाहा,सत्यम कुशवाहा, जुम्मन अली, रामायण प्रसाद,रमेश चंद,चंदन पाल,समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।