नहर मे कई बोरे पड़ी मिली सरकारी दवा सीएमओ ने दिया जांच का आदेश
आदर्श सहारा टाइम्स
उन्नाव। उन्नाव जिले के नवाब गंज मे नहर मे कई बोरे पड़ी मिली सरकारी दवाओं के मामले मे प्रशासन नींद से जागा, आज CMO ने दवा प्रकरण मे भेजी टीम, नहर मे ४से५ जगह और पड़ी मिली सरकारी दवाये। जिन्हें स्वास्थ कर्मियों ने बोरे मे भर कर लिया कब्जे मे। उच्च अधिकारी जांच के लिए टीम गठित किया।