कुर्की कला में निःशुल्क पशु आरोग्य शिविर मेला आज
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन 29 नवंबर को विकास खंड मेजा के कुर्की कला गांव में किया गया है। उक्त आशय की जानकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा आर पी सिंह ने देते हुए बताया कि पशु शिविर मेले में पशु रोग संबंधी जानकारियां एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा साथ ही साथ पशुओं को रोगों से बचाव हेतु पशु वैज्ञानिकों द्वारा विशेष जानकारियां दी जाएगी और पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा। डा सिंह ने बताया कि शिविर मेले में योग्य पशु चिकित्सक डा बैजनाथ प्रजापति मेजरोड डा पी के मिश्रा मेजा खास एवं सभी पशुधन प्रसार अधिकारी तथा क्षेत्रीय पैरावेट मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।