नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने जबरन दुष्कर्म किया जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत की तरफ शौच के लिए गई नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने जबरन दुष्कर्म किया है,पीड़िता नाबालिग के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनो को धमकाते हुए आरोपी फरार हो गया,गंभीर हालत में परिजनो ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया और जांच में जुट गई।
14 साल की एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके गांव के ही एक युवक हिमांशु सिंह ने खेत की तरफ शौच को जाते समय पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया,दुष्कर्म के दौरान शोर मचाने पर किशोरी के परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी हिमांशु सिंह धमकी देते हुए फरार हो गया,परिजनो ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल एक नाबालिग के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था,सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी हिमांशु सिंह पुत्र बुद्धिमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज कर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।