तेजगति रोडवेज बस से पिकअप टकराई, सवारी बाल बाल बचे
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी सैनी के पास सोमवार की सुबह 10:30 बजे सड़क पर पलटी पिकअप से तेज गति रोडवेज बस टकरा गई है हादसे में बस का शीशा चकनाचूर हो गया है और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई है पिकअप से बस की टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया है दुर्घटना देखकर सब्जी मंडी के लोगो सहित आसपास के तमाम लोग राहत बचाव करने मौके पर पहुँचे सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंची है और बस यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि कुछ यात्रियों को ठोकर लगने से चोट लगी है
जानकारी के मुताबिक जालौन से मटर लेकर कुंडा सब्जी मंडी जा रही एक पिकअप सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर सैनी थाना ओवर ब्रिज क्रॉस करते समय ओवरटेक होने के कारण सड़क पर पलट गई। पिकअप पलटने के बाद चालक खलासी के बारे में भी कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है पिकअप में लदी सब्जी की बोरियां सड़क पर बिखर गई है पिकप पलटने के बाद कानपुर से प्रयागराज जा रही तेजगति रोडवेज बस पिकअप से जोरदार टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोडवेज बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा चकनाचूर हो गए हैं पिकअप से बस के टकराते ही बस की सवारियों में कोहराम मच गया है दुर्घटना की आवाज सुनकर सब्जी मंडी सहित आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे हैं और बचाव एवं राहत कार्य करते हुए बस में फँसी सवारियों को बाहर निकाला है बताया जाता है कि कुछ सवारियों को ठोकर लगने से चोट लग गई है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सैनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन को बुलाकर पिकअप को सुरक्षित खड़ा कर दिया और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं हो सकी है इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर रोडवेज बस चालक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।