घर में घुसकर महिलाओं को मारपीट कर गाड़ी को तोड़ा, पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

घर में घुसकर महिलाओं को मारपीट कर गाड़ी को तोड़ा, पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

आदर्श सहारा टाइम्स

करछना,प्रयागराज। घर में घुसकर महिलाओं को मारपीट कर गाड़ी को तोड़ा, पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार ।
निशा देवी पत्नी गणेश प्रसाद निवासी गधियाव थाना करछना कि रहने वाली है दिनाक 14/12/25 को समय लगभग सायं 4 बजे अमन (उर्फ आनन्द मिश्रा) अम्विकेश मिश्रा (सत्यम) S/O केशव प्रसाद मिश्रा व शिवा मिश्रा S/O अनिल मिश्रा निवासी गधियाव थाना करछना के रहने वाले है मुझे व रागिनि मिश्रा को बिन किसी वजह के घर में घुसकर कर लाठी डण्डे से मारने पिटने लगे उपरोक्त विपक्षी गण शराब के नशे में थे और हम लोगों को मां बहन की गद्दी-2 गालिया देने लगे घर रखे कुर्सी मेज व मेरी गाडी TVS एकसल वाइक UP70GU5340 को भी ईट पत्थर से तोड दिया मुझ प्रार्थी को गम्भीर चोटें आयी पीड़ित ने करछना थाना प्रभारी को तहरीर देकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कारवाई की मांग की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *