पनासा में बनी सब्जी मंडी पर कब्जा, सड़क किनारे लग रही मंडी से बढ़ रहा हादसों का खतरा
आदर्श सहारा टाइम्स
करछना, प्रयागराज। करछना क्षेत्र के पनासा कस्बे में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाई गई सब्जी मंडी आज अपने उद्देश्य से भटक चुकी है। पनासा पुलिस चौकी के पास वर्षों पूर्व बनाई गई सब्जी मंडी पर अब धीरे-धीरे ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। मंडी परिसर में दुकानें लगाने के बजाय निजी उपयोग, अस्थायी निर्माण और अतिक्रमण कर लिए जाने से मंडी पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है। इसका सीधा असर यह हुआ है कि सब्जी विक्रेता सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाने को मजबूर हैं।
वर्तमान समय में पनासा–बेदौ मार्ग पर सड़क के दोनों ओर सब्जी मंडी लग रही है। सुबह और शाम के समय यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। सड़क किनारे ठेले, तिरपाल और बांस लगाकर सब्जी बेची जा रही है। जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इसी मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, ग्रामीण, बाइक सवार और बड़े वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बाइक सवार फिसल चुके हैं और छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस उद्देश्य से मंडी का निर्माण कराया गया था, वह अब केवल कागजों में ही रह गया है। मंडी परिसर में साफ-सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पहले से ही नदारद थीं, ऊपर से अतिक्रमण ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। कुछ लोगों ने मंडी की जमीन पर कब्जा कर पशु बांधने, सामान रखने और निजी उपयोग में लेना शुरू कर दिया है।जिससे सब्जी विक्रेताओं को वहां जगह ही नहीं मिल पा रही है।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि यदि प्रशासन मंडी को अतिक्रमण मुक्त करा दे और वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दे तो सड़क किनारे लगने वाली मंडी अपने आप बंद हो सकती है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
पनासा क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन और नगर पंचायत से मांग की है कि पनासा पुलिस चौकी के पास बनी सब्जी मंडी को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए और वहां नियमित रूप से सब्जी मंडी लगवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाली मंडी पर रोक लगाई जाए, ताकि पनासा–बेदौ मार्ग पर बढ़ते खतरे को समय रहते रोका जा सके। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
