उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला-2026 के तैयारियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला-2026 के तैयारियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

माघ मेले के भव्य, दिव्य, सुरक्षित एवं स्वच्छ आयोजन के लिए पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में हमारी सरकार ने बजट में की लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों, संत-महात्माओं एवं संस्थाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करें- उपमुख्यमंत्री

मेले के दौरान स्वच्छ, निर्मल एवं समुचित मात्रा में जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश

मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, सेनिटेशन के कार्यों एवं जल की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश

टैफिक मैनेजमेंट और भीड़ प्रबंधन की फुलप्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

माघ मेला क्षेत्र में ‘‘वंदे मातरम्’’ के सामूहिक गायन के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कराये- उपमुख्यमंत्री

सभी श्रद्धालु व स्नानार्थी मेले में सुरक्षित आवें, सुरक्षित नहावें एवं सुरक्षित जावें, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करें- उपमुख्यमंत्री

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज ।  उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में माघ मेला-2026 के तैयारियों के प्रगति की समीक्षा की तथा सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में  उपमुख्यमंत्री  ने माघ मेला अधिकारी से माघ मेला की तैयारियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार के पूर्व माघ मेले के आयोजन के लिए आवंटित किए जाने वाले बजट में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस बार माघ मेले के आयोजन हेतु 90 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है, इसलिए माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों, संत-महात्माओं एवं संस्थाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी नहीं आने पाये, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जाये।

बैठक में माघ मेलाधिकारी श्री ऋषिराज ने  उपमुख्यमंत्री  को माघ मेला-2026 से सम्बंधित प्रमुख गतिविधियों एवं माघ मेले की बसावट हेतु की जा रही तैयारियों की विभागवार प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन एवं सुविधाओं के वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि कल्पवासी पूरे मेले अवधि में मेला क्षेत्र में रहते है तथा शिविरों में रूककर कथा आदि सुनते है, इसलिए कल्पवासियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाये और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने पीडब्लूडी के द्वारा पाण्टुन पुल एवं सड़क निर्माण, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए सभी पाण्टुन पुलों एवं सड़कों को समय से बनाये जाने एवं विद्युत विभाग को सभी सेक्टरों में विद्युत आपूर्ति एवं कैम्पों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

उपमुख्यमंत्री  ने सभी कैम्पों में पानी का कनेक्शन और शौचालयों की व्यवस्था एवं उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को मेले के दौरान स्वच्छ, निर्मल एवं समुचित मात्रा में जल की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेला क्षेत्र की साफ-सफाई, सेनिटेशन के कार्यों एवं जल की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।

उपमुख्यमंत्री के द्वारा टैªफिक व क्राउड मैनेजेमेंट की जानकारी लिए जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि नैनी, झूंसी, फाफामऊ एवं शहरी क्षेत्र में 42 पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है तथा रेलवे विभाग के साथ समन्वय बैठक कर रेलवे मूवमेंट प्लान, टैªफिक मूवमेंट हेतु अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय बैठक एवं यातायात विभाग से समन्वय बैठक कर श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थिंयों के सुगम आवागमन का प्लान बनाया गया है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि चूंकि मकर संक्रांति स्नान पर्व 15 जनवरी एवं मौनी अमावस्या स्नान पर्व 18 जनवरी को पड़ रहा है, इसलिए भीड़ के लगातार रूकने की सम्भावना है, इसके दृष्टिगत टैªफिक मैनेजमेंट और भीड़ प्रबंधन की अच्छी व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2019 एवं महाकुम्भ 2025 में जनपद प्रयागराज में बहुत सी नई सड़के एवं नए पुलों, रेलवे ओवरब्रिज एवं ओवरब्रिजों का निर्माण किया गया है, इसलिए इनको सम्मिलित करते हुए टैªफिक मैनेजमेंट की इस प्रकार प्लानिंग की जाये कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पडे और उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने नैनी, झूंसी, फाफामऊ एवं शहरी क्षेत्र में बनायी जाने वाली पार्किंगों एवं होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में  उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से फाफामऊ सिक्स लेन ब्रिज, रिंग रोड़ और गंगा एक्सप्रेस वे सहित अन्य प्रोजेक्टों के प्रगति की जानकारी लेते हुए इनकी धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इन प्रोजेक्टों के समय से निर्माण नहीं होने से लोगो को असुविधा हो रही है, इसलिए जिन प्रोजेक्टों की प्रगति धीमी है अथवा अटके हुए है, ऐसे प्रोजेक्टों को प्रगति सूची में डाले एवं इनकी लगातार मानीटरिंग उनके स्तर से भी कराये जाने के लिए कहा है।

उपमुख्यमंत्री ने माघ मेलाधिकारी से माघ मेला क्षेत्र में एक दिन ‘‘वंदे मातरम्’’ के सामूहिक गायन का आयोजन कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के लिए कहा है।

उपमुख्यमंत्री ने फाफामऊ एवं रसूलाबाद में संचालित विद्युत शवदाह गृहों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने एवं पूर्णतः क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिलाधिकारी से विद्युत शवदाह गृहों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु एक जांच कमेटी बनाये जाने के लिए कहा, जो स्थलीय निरीक्षण कर उससे सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में आख्या दे दे और उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत शवदाह गृहों पर निर्धारित शुल्क ही लिए जाने एवं बिलिंग काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के निर्देश दिए है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि और विद्युत शवदाह गृह की आवश्यकता हो, तो उसके लिए अलग से प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

बैठक के अंत में  उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि दिव्य, भव्य महाकुम्भ-2025 के बाद माघ मेला 2026 का आयोजन होने जा रहा है, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थिंयों के मेले में आने की सम्भावना है, इसलिए सभी श्रद्धालु व स्नानार्थी सुरक्षित आवें, सुरक्षित नहावें एवं सुरक्षित जावें, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित किए जाये।

इस अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह,  विधायक फाफामऊ  गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक फूलपुर दीपक पटेल, मा0 विधान परिषद सदस्य  सुरेन्द्र चौधरी, डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष भाजपा संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष  राजेश शुक्ला व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा पुलिस आयुक्त  जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा, माघ मेलाधिकारी  ऋषिराज, अपर मेलाधिकारी  दयानंद प्रसाद सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *