एक तरफ घर में शादी दूसरी तरफ फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज कराई गई। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
आदर्श सहारा टाइम्स
करछना । करछना रामपुर पिपराव गांव निवासी देवी पति जीत लाल पाल दिनांक 12-12-25 को अपने भैंस को चारा डाल रही थी तभी ओमबाबु जयसवाल पुत्र रमेश जयसवाल आया भद्दी भद्धी गालिया देने लगा और मारने पीटने लगा जब पीड़ित ने बचाने के लिए आवाज लगाई तो गाली देते हुए भाग गया घर पर दुबारा आकर गलिया देते हुवे बोला कि गड़ेरिया तु मेरा कुछ नहीं कर पाएगा । पीड़ित ने उच्च अधिकारीयों व उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार कि मुझे न्याय चाहिए नहीं तो परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे। देखिए इस पर उच्च अधिकारी या सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ क्या कार्रवाई करते हैं।
