सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र स्थित मेजा रोड चौकी के अंतर्गत समहन गांव के सामने बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल। सोमवार की सुबह सुंदरपुर वाराणसी निवासी प्रिंस यादव पुत्र रमेश यादव 20 वर्ष अपनी साथ निशा को लेकर बाइक से प्रयागराज शहर परीक्षा दिलाने जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वह समहन गाँव के पास पहुंचा सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, और वह सड़क पर गिर गया जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल निशा को पास के ही किसी निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया और रमेश को 108 एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजवाया। सीएचसी रामनगर पहुंचे जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक दो भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना पर पहुँची मेजा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते हैं कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बतादें कि मृतक युवक करीब एक हप्ते से मेजा क्षेत्र में किसी परिचित के यहाँ रूका हुआ था, वहीं से पेपर दिलाने जा रहा था। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
