उपरौड़ा लोहारी में प्रकृति के कहर से खुला गाँव के विकास की पोल, उच्चधिकारीयों से उम्मीद
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज। उपरौड़ा लोहारी में दुर्गा मंदिर के समीप बारिश का पानी ऐसे आ गया मानो जैसे मां गंगा खुद चल के लोगों के घर में जाने को आतुर थी वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो जीव जंतु के साथ बीमारियां व पानी हमारे घर में जरूर प्रवेश कर जाएंगे वहीं सरकार जहां विकास कार्यों के लिए इतनी योजनाएं और इतने पैसे खर्च कर रहे हैं उसकी पोल प्रकृति स्वयं खोल रहा है ऐसे माहौल में कोई अप्रियघटना ना हो उसके लिए सभी को सचेत रहकर इसकी समुचित व्यवस्था करनी चाहिए जहां बाढ़ में उपरौड़ा का कछार पूरा पानी से डूब गया जिसमें किसानों को काफी हताहत नुस्कान हुआ है जिसके लिए किसानों का कहना है कि सरकार हमको समुचित मुआवजा देकर हमारी सहयोग करें वही आला अधिकारियों के सिर पर अभी तक जू तक नहीं डोल रहा वही मौके पर उच्च अधिकारी आते हैं और सिर्फ कोटा पूर्ति करके वापस चले जाते हैं एक झूठा उम्मीद लोगों को जगा कर जिसकी वजह से लोगों तक समस्या का निवारण नहीं पहुंच पाता वहीं कुछ आता भी है तो फैले अफवाहों के भेंट चढ़ जाता है।
