ट्रेन की चपेट मे आने से हुई मौत, कान में हेडफोन लगाने की वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा/प्रयागराज। ट्रेन की चपेट मे आने से हुई मौत, कान में हेडफोन लगाने की वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी मेजारोड रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में एक युवक प्रिंस सिंह की जान चली गई। शनिवार सुबह मेजारोड के पास बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) ट्रैक को पार करते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनाक्रम अनुसार युवक इटावा से रक्षाबंधन पर घर आ रहा था जैसे ही मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उतरा नई रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी वहां से गुजर रही माल गाड़ी के चपेट में आ गया युवक कान में हेडफोन लगे थे, जिस वजह से ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी।
ग्रामीणों का आरोप है कि डीएफसी ट्रैक बने हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार का फुटब्रिज या अंडरपास नहीं बनाया गया है। इसके कारण रोजाना सैकड़ों लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरियां पार करनी पड़ती हैं। जिससे आए दिन रेलवे लाइन पर हादसा के शिकार होते रहते हैं।
जिससे ग्रामीणों में आक्रोश
गांव के लोगों का कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। यदि समय रहते फुटब्रिज या अंडरपास की व्यवस्था होती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। सूचना पर मेजा रोड चौकी प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में जांच पड़ताल में जुटे।
