सांवरिया लोक रंग मण्डल द्वारा सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार–प्रसार
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आदेशित कार्यक्रमों के अंतर्गत सांवरिया लोक रंग मण्डल के दल–नेता वेदानंद विश्वकर्मा एवं उनकी टीम ने प्रदेश सरकार की जनहितकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार–प्रसार किया।
मण्डल के कलाकारों ने मिशन शक्ति, आपका सुझाव लाएगा बदलाव, विकसित उत्तर प्रदेश 2047, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि, निराश्रित महिला पेंशन सहित अनेक योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई तथा सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों से जनता को अवगत कराया।
कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने संदेश दिया कि सरकार अनुदान एवं सहयोग हेतु सदैव साथ है, आत्मनिर्भर बनकर व्यवसाय बढ़ाने तथा पीएम किसान योजना को किसानों की संजीवनी बताया। नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि आपका सुझाव बदलाव लाएगा और सभी मिलकर विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण में योगदान दें।
नुक्कड़ नाटक में प्रमुख कलाकार अरुण विश्वकर्मा, जगदीश यादव, सबरेज अहमद, सत्यनारायण गौड़, प्रीति, सुभाष विश्वकर्मा आदि ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। लगातार तालियों की गड़गड़ाहट ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
कठौली ग्राम सभा में विशेष रूप से महान कवि व कलाकार बालेंदु गौतम तथा फिल्म प्रोड्यूसर–निर्माता–निर्देशक हरिशंकर शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।
मण्डल द्वारा रामनगर, औता, समहन, शुकुलपुर, छतवा, ऊंचडीह, उरुवा आदि स्थानों पर भी प्रभावी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सरकारी योजनाओं का संदेश आमजन तक पहुंचाया गया।
