माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में संपन्न हुई

माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में संपन्न हुई

आदर्श सहारा टाइम्स

 

प्रयागराज ।  माघ मेला 2026 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मेला सलाहकार समिति की बैठक मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में संपन्न हुई जिसमें पूज्य संत-महात्माओं, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिए। सर्वप्रथम अपर मेला अधिकारी, माघमेला श्री दयानंद प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक माघमेला  नीरज कुमार पांडेय ने प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। तत्पश्चात सभी संगठनों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने एक एक कर अपनी बात रखी।

इस क्रम में सर्वप्रथम तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधित्व कर रहे  रामबाबू ने श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, सभी सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे तथा माघ मेले में मोबाइल कनेक्टिविटी भी सुचारू ढंग से चलती रहे यह सुनिश्चित करने की अपील की। नाविक संघ के प्रतिनिधि पप्पू लाल ने जानकारी देते हुए कहा की कुंभ की भीड़ को देखते हुए यहाँ के नाविकों ने माघ मेले के दृष्टिगत काफी भारी तादाद में नावों की व्यवस्था पहले से ही कर रखी है। अतः बाहर की नावों का रजिस्ट्रेशन करने एवं मोटर बोट चलाने से रोका जाना चाहिए। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री अन्नू गुप्ता ने पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षण देने के पश्चात ही उनकी तैनाती करने का सुझाव दिया जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं की अधिक से अधिक मदद की जा सके।

आचार्य बाड़ा के उपस्थित प्रतिनिधि ने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहाँ उनकी बसावट की जा रही है वहाँ अभी तक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य सुविधाएं जैसे शौचालयों की संख्या को बढ़ाने की भी अपील की। इसका समर्थन करते हुए  कौशलेन्द्र प्रपचार्यजी महाराज ने आचार्य बाड़ा एवं अन्य संस्थाओं की मूलभूत सुविधाएँ बढ़ाने की अपील।

खाक चौक के उपस्थित प्रतिनिधि ने प्रशासन से भूमि आवंटन के समय भूमि के साइज के अनुसार एक नया मानक बनाते हुए कितने बड़े प्लॉट में कितने शौचालयों की आवश्यकता है इसका आकलन कर भविष्य में सुविधाएं देने का सुझाव दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय के साथ साधु संन्यासियों की संख्या बढ़ रही है अतः संस्थाओं को अधिक भूमि एवं मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। श्री लेटे हनुमान जी के महंत  बलबीर गिरिजी महाराज ने मेला क्षेत्र में एक बेहतर साइनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

सांसद  उज्ज्वल रमन सिंह के प्रतिनिधि ने सभी पीपा पुलों को श्रद्धालुओं हेतु खोले रखने एवं उसमें सुचारू ढंग से ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। शहर उत्तरी विधायक  हर्षवर्धन वाजपेयी ने फाफामऊ से शहर आने हेतु बनाए जा रहे दो अतिरिक्त पॉन्टून पुलों को समय के अंतर्गत बनाने, श्रद्धालुओं को किसी भी हाल में घाटों के निकट सोने न देने तथा नागवासुकी के सामने बनाई गई कोस्टल रोड पर स्थायी रूप से बिजली की व्यवस्था करने के सुझाव दिए।

महापौर  उमेश चंद्रगणेश केसरवानी ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने तथा अधिक भीड़ की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही शहर के कुछ स्कूलों में होल्डिंग एरिया की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया।

अंत में अपर मेला अधिकारी  दयानंद प्रसाद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से माघ मेला के आयोजन को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *