मेजा क्षेत्र के रामनगर पंचायत भवन में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के रामनगर पंचायत भवन में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण ग्राम प्रधान रामनगर श्रीमती संगीता , नीरज सिंह ने किया।
मेजा तहसील क्षेत्र के गांव सभा रामनगर में रविवार को देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि मेजा विधायक संदीप सिंह पटेल ने किया। मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि सरदार पटेल के अथक प्रयास से देश को एकता-अखंडता के सूत्र में पिरोया गया।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनगर श्रीमती संगीता नीरज सिंह यादव ने किया।
रामनगर प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने कहा कि 1857 में क्रांतिकारी का बिगुल मेरठ से ही उठा था, लेकिन आजादी के कांग्रेस की सरकार ने आजादी के दीवानों के नाम इतिहास से हटा दिए। अब मोदी सरकार सभी महापुरुषों को मूर्ति लगा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की रीढ़ की हड्डी किसान हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें कार्यकर्ता सहित सैकड़ो में संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
