मेजा क्षेत्र के बिजौरा ग्राम सभा में समाजसेवी ने असहाय गरीबो को किया कंबल वितरण
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के बिजौरा ग्राम सभा में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समाजसेवी सुनील कुमार निषाद ने अपने निजी व्यवस्था से कंबल व बुजुर्गों को गम शूटर व जैकेट वितरण किया। इस दौरान बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना सच्ची समाजसेवा है। इस अवसर पर ग्रामीण और समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
समाजसेवी सुनील कुमार ने बताया कि गरीब, असहाय, विकलांग और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची समाजसेवा है। कंबल वितरण के दौरान स्थानीय ग्रामीण, बुद्धिजीवी व समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद थे । समाजसेवी श्री निषाद ने कहा कि गांव में नशा बंद होनी चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी नशा का आदी हो रहे हैं शिक्षा बेरोजगार पर कहा कि हम लोग निरंतर ग्राम सभा बिजौरा में अभियान चलाकर लोगों को रोजगार प्राथमिक उपचार बच्चों की शिक्षा गांव के चकरोड नाली के व्यवस्था ग्रामीणों को करते रहेंगे। जिसमें ग्रामीण बच्चे महिलाएं ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे।
