औता हनुमान मंदिर के बगल खाली जमीन को लेकर दो पक्ष में हुई बहस, मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। मेजा थाना रामनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम औता में महावीर मंदिर के पुजारी पवन कुमार से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। इस संबंध में लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना 12 अक्टूबर 2025 की बताया गया।
श्री स्वामी शीतल दास सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामशरण दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि विपक्षी गणों ने पुजारी पवन कुमार को बंधक बनाकर पीटा। तहरीर के आधार पर मेजा थाने मे अर्चना केसरी, शंभू नाथ केसरी, उज्जवल केसरवानी, लक्ष्मण केसरी, हनुमान दास केसरी, संतोष केसरी, ज्ञानचंद्र केसरी, मेवालाल केशरी, पवन केशरी और ननकऊ केशरी मामला दर्ज किया गया । जो कि ग्राम औता, के निवासी हैं।

वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने मेजा थाना में तहरीर देकर हनुमान मंदिर के पुजारी के विरुद्ध साजिश के तहत जमीन कब्जा करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

अर्चनादेवी पत्नी सतीश केशरी निवासी ग्राम औता का आरोप है कि मेरे गाँव में स्थित औता महाबीर हनुमान मन्दिर के पुजारी पवन कुमार द्वारा आज दिनांकड 10-10-2025 को समय लगभग 6 बजे शाम को पवन कुमार के द्वारा जेसीबी लेकर अवैध ढंग से गड्ढा खोदकर जमीन कब्जा कर रहे थे । ग्राम सभा के आबादी जमीन पर कई वर्षों से मेरा पुस्तैनी पक्का मकान बना है हम लोग पुरे परिवार सहित जीवन यापन कर रही हूँ । मंदिर के पुजारी द्वारा मेरे जमीन में शेरे पुस्ती एवं गुण्डई के बल पर नींव खुदवा रहे थे जब मैंने विरोध किया तो पवन कुमार मुझे भद्दी-२ गाली देते हुय मुझे मारे पीटे। जब मैं शोर मचाने लगी तो कहने लगा जिसको बुलाना है बुला लो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरखा दूंगा और तुम्हारा मकान गिरवा कर जमीन खाली कारवा कर रहुगा।
मेजा के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
