अग्निशमन अधिकारी ने पटाखे की दुकानों का किया निरीक्षण
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। दीपावली के अवसर पर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मेजा के अग्निशमन अधिकारी एसएस सिंह ने अपने स्टाफ के साथ स्थानीय बाजारों में लगी दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पटाखों की लाइसेंसी दुकान का निरीक्षण किया और उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों तथा अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने स्टॉक के उचित रखरखाव और बचाव के उपायों पर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने दुकानदारों को भीड़ एकत्रित न होने देने सहित अन्य सुरक्षा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए। दुकानदार धीरज केशरी ने बताया कि उनकी दुकान सभी निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखकर संचालित की जा रही है।
अग्निशमन अधिकारी के इस निरीक्षण का उद्देश्य दीपावली के त्योहार पर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
